प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को स्टैनली रोड़ पर स्थित एएमए ब्लड बैंक का निरीक्षण किया तथा वहां पर प्लेटलेट्स तथा ब्लड की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक के चिकित्सकों से जानकारी ली कि कितने प्लेेटलेट की प्रतिदिन डिमांड है तथा किन अस्पतालों में कितने प्लेटलेट की मांग है। इसके बारे में उन्होंने जानकारी उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने जानकारी ली कि जब कोई डोनर ब्लड डोनेट करता है, तो ब्लड में किन-किन तथ्यों की जांच की जाती है। उन्होंने प्लेटलेट कैसे बनती है, कहां संरक्षित रखी जाती है, के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ब्लड बैंक के सभी कक्षों का अवलोकन किया तथा वहां पर रखे गये उपकरणों तथा मशीनों के कार्यों के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को कैम्प लगाकर ब्लड डोनेट कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने ब्लड बैंक गेट पर साइनेज लगाये जाने तथा उसमें आवश्यक चीजों को उल्लिखित किए जाने के लिए कहा है।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने छावनी परिषद सामान्य चिकित्सालय, सदर बाजार कैंट का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली तथा उन्होंने यह भी जानकारी ली कि वर्तमान समय में किस मरीज की प्लेट्स सबसे कम है तथा उसकी क्या स्थिति है। उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों से उनका हालचाल भी पूछा। उन्होंने वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी से दवाओं की उपलब्धता तथा भर्ती मरीजों के लिए और क्या व्यवस्थायें की जा सकती है, इसकी बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 नानक सरन, जिला मलेरिया अधिकारी ए0के0 सिंह, ब्लड बैंक के चिकित्सकों सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post