लेखपाल के द्वारा गलत रिपोर्ट लगाने से पाट्टेदार दर-दर भटकने को मजबूर

सकलडीहा चंदौली। सकलडीहा तहसील के लेखपाल द्वारा लगाए गए रिपोर्ट के कारण आज विगत कई दिनों से एक पट्टाधारी को दर-दर भटकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि उक्त भूमि को पट्टेदार के नाम से आवंटन किए हुए कई वर्ष बीत चुके हैं इसके बावजूद भी आज तक उस भूस्वामी को पट्टे की पूरी भूमि अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है ।जिसके कारण पाट्टेदार के द्वारा तहसील थाना कोतवाली से लेकर सक्षम अधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र भी दे दिया गया है। परंतु आज तक उचित कार्रवाई ना होने के कारण वह बार-बार सक्षम अधिकारी को दफ्तरों के चक्कर लगा लगाकर थक चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़ान गांव निवासी दीनानाथ सिंह के नाम से विगत कई वर्षों पूर्व एक जमीन पट्टा किया गया था जिसमें से कुछ भूभाग उनको तो प्राप्त हो गया है परंतु पट्टे की पूरी जमीन आज तक उन्हें प्राप्त नहीं हो सकी जबकि इस बारे में कई बार उनके द्वारा सक्षम अधिकारियों के यहा आवेदन भी दिया जा चुका है। वही लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट पेश कर देने के कारण दीनानाथ सिंह को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वही आज उनके पुत्र प्रदीप सिंह द्वारा सकलडीहा एसडीएम के यहां पत्र भी दिया गया वही प्रदीप सिंह द्वारा यह भी बताया गया कि दसों बार एप्लीकेशन दिया गया परंतु आज तक हम लोगों को पट्टे की पूरी जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई है लेखपाल के द्वारा बार-बार गलत रिपोर्ट पेश करने के कारण हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।