सोनभद्र। जनपद में इन दिनों काली फिल्म लगे लग्जरी वाहनों की भरमार देखने को मिल रही है। लोगों में चर्चा का विषय बनने के उपरान्त ही संबंधित विभाग निंद से जागता है। जिसके क्रम में यातायात पुलिस द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित चैराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के क्रम में लगभग 180 वाहनों के सापेक्ष चालान व दर्जनों फ़ोर वीलर वाहनों के काली फिल्म उतरवाये गये। यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा0यशवीर सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में जिले में चल रहे चार चक्का वाहनों पर लगे ब्लू फिल्म से अपराधिक गतिविधियों के अंदेशा के विपरीत नियमावली वाहन चलाने वालों के खिलाफ मंगलवार को विशेष अभियान चलाकर यातायात पुलिस द्वारा 180 वाहनों का चालान किया गया। वहीं दर्जनों फोर व्हीलर वाहनों का ब्लू फिल्म उतरवाते हुए जिला मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती चैक, धर्मशाला, चंडी होटल, महिला थाना, चुर्क तिराहे पर मौजूद वाहनों स्वामियों को कड़े दिशा निर्देश दिया गया कि बिना कागज व बिना लाइसेंस वाहनों को ना चलाएं किसी भी प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए ना पाए जाएं। अगर ऐसा मिलता है तो उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए हिदायत के साथ अन्य कार्रवाई की जाएगी। टीम में एसआई सत्येंद्र बहादुर सिंह, एसआई रमाकांत यादव, एसआई भोलाराम, श्याम सुंदर यादव, संगम सिंह, सुनील कुमार, गुफरान आदि शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post