फतेहपुर। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी डांडा-2 में तैनात जनपद निवासी सेना के जवान शुभम सिंह की हादसे के दौरान वीरगति प्राप्त होने के पश्चात जनपद पहुंचे शव के अंतिम दर्शन को केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अमले के साथ जनसैलाब उमड़ पड़ा। जवानों की टुकड़ी ने वाहन से शहीद के तिरंगे में लिपटे शव को कांधा देकर उतारा तत्पश्चात सेना की मातमी धुन के बीच शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देकर नाम आंखों से अंतिम विदाई दी गयी।जनपद के बिंदकी तहसील के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौहार गांव निवासी शुभम सिंह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी डांडा-2 में सेना के छठवीं पैरा एसएफ में कमांडिंग ऑफिसर पद पर तैनात थे। तीन दिन पूर्व एवलांच के हादसे में कर्तव्य निभाने के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गये थे। परिजनों को शुभम सिंह के शहीद होने की जानकारी मिली तो पूरा गांव चीत्कार से गूंज उठा। मंगलवार को सेना के जवान शव लेकर पैतृक गांव पहुँचे तो पूरा गांव शोक में डूबा हुआ था। शहीद के अंतिम दर्शन करने को केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरजंन ज्योति, बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल, पूर्व विधायक विक्रम सिंह, जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी बिंदकी मंजू वर्मा, पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक, सुरेंद्र सिंह गौतम, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, जितेंद्र सिंह गौतम उर्फ जीतू तथा अन्य सभी ने पुष्प चक्र अर्पित कर वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सेना के जवानों के द्वारा मातमी धुन के बीच गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया व राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों से शहीद जवान शुभम सिंह को अंतिम विदाई दी गई।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post