चारों भाइयों का मिलाप देख दर्शकों के नयन सजल

जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर नगर का दो दिवसीय ऐताहासिक भरत मिलाप के पहले दिन सोमवार की रात चारों भाइयों का मिलन व आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा। दो दिवसीय भरत मिलाप का शुभारम्भ शाम को लगने वाले गुदरी मेले से हुआ। जहा पर चारो भाईयो का मिलन होते ही प्रभु राम के जयकारे से पूरा मेला परिसर गूंज उठा। तत्पश्चात रामलीला कमेटी साहबगंज द्वारा भी चारों भाइयों का मिलाप सम्पन्न हुआ। राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, चेयरमैन शिव गोविंद साहू, पूर्व चेयरमैन कपिलमुनि, सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) ने चारों भाइयों की आरती उतार कर आशीर्वाद लिया। रात करीब 10 बजे से मेले में चैकियों को देखने के लिए लोगो की भीड़ आना शुरू हो गई। आठ दलों जिनमे रामदल, भरत दल, शंकर दल, लवकुश दल, गणेश दल, लक्ष्मण दल ,राधा कृष्ण दल व महाकाल दल का उद्घाटन राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता तथा चैकियों का उद्घाटन उदय सिंह रिंकी, आलोक कुमार गुप्ता पिंटू आदि ने फीता काटकर किया। विभिन्न चैकी समितियों में रॉयल क्लब ,दुर्गा क्लब, आजाद क्लब , जय मां वैष्णो देवी,नवज्योति ,न्यू लायंस , वेलकम, टीन एजर्स व नव उत्साहित समेत डेढ़ दर्जन चैकियों ने काली नृत्य, मां गंगा का महत्व, केवट राम संवाद, महिषासुर वध, शंकर तांडव ,ताड़का वध, बाल सुग्रीव लड़ाई ,लंका दहन व राधा कृष्ण नृत्य कलाकारों ने लुभावने अंदाज में प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सर्वाेत्तम प्रदर्शन करने वाली चैकियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान रिमझिम बारिश के बीच नगर का पहले दिन का मेला सकुशल संपन्न हो गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चैरसिया, सीओ अतर सिंह, एसओ रमेश यादव मय पुलिस फोर्स रात भर चक्रमण करते रहे।