जुलूस-ए-मोहम्मदी में उमड़े अकीदतमंद, दिया भाई चारे का संदेश

चंदौली धानापुर। रविवार को पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी अकीदत के साथ मनाया गया। इसकी सुरुआत राष्ट्रगान से हुई, नबी के शान में अकीदतमंदों ने जुलूस निकाला और सरकार की आमद मरहबा.., मुख्तार की आमद मरहबा.., पत्ती-पत्ती, फूल-फूल, या रसूल, या रसूल…, मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम…जैसे नारे बुलंद किये। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जुलूस का तहेदिल से इस्तेकबाल कर सांप्रदायिक एकता का परिचय दिया। जुलूसे मोहम्मदी कस्बा स्थित धानाशाहीद मस्जिद से निकली जिसमें काफी तादात में लोग शामिल हुए।जुलूस मुख्य बाजार, मुख्य मार्गो से होते हुए थाना चौराहा, बौरहवा बाबा, नरौली मोड़ और पठानटोली होते है पुनः धानाशाहीद मस्जिद के पास समाप्त हुई। जुलूस में एकता की मिसाल पेश करते हुए सामाजिक सद्भावना के नारे लगाए गए। शनिवार शाम से ही मुस्लिम मोहल्लो औऱ मस्जिदों में नौजवानों ने आकर्षक सजावट किया था। लोगों ने घरों व मस्जिदों को रोशनी से सजाया। लंगर वितरित किए। जगह-जगह झंडे लगाए गए थे। जुलूस का नेतृत्व कर रहे सिराजुद्दीन भुट्टो ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने देश दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया। उनके जीवन से सभी को प्रेरणा मिलती है। जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों ने हाथों में झंडे लेकर जुलूस में हिस्सा लिया। जगह-जगह पानी,मीठा,हलुआ शरबत, वितरित किया गया। साथ ही जुलूस में चल रहे लोगों पर फूल भी बरसाए गये तथा मालाओं से इस्तेकबाल किया गया। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी, सीओ राजेश राय एवं धानापुर प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। जुलूस के दौरान भाजपा के जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल, रमेश द्विवेदी, ग्राम प्रधान रामजी कुशवाहा,सिराजुद्दीन भुट्टो,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ बिपिन प्रताप रस्तोगी,मु0जफर,मु0खुर्शीद,मु0राजू,मु0सद्दाम, नियामुल खान, हसन खान,मु0सलीम, निजामुद्दीन,आरिफ खान,तबरेज खान स्टार,सलमान खान,सतीश सेठ आका,अनिल यादव कृष्णा,भाजपा नेता अजहर खान,तनवीर,मु0इसरार सहित तमाम अकीदतमंद शामिल रहे।