जिले आई मिशन भुगतान भारत यात्रा

फतेहपुर। समूचे देश में विभिन्न कंपनियों द्वारा ठगे गए पीड़ितों का भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर निकाली जा रही मिशन भुगतान भारत यात्रा सोमवार को जिले आई। यात्रा की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय संयोजक के साथ बड़ी संख्या में ठगी पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर ठगी पीड़ितों का भुगतान कराए जाने की मांग की। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के राष्ट्रीय संयोजक मदनलाल आजाद की अगुवाई में ठगी पीड़ितों ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि जिले में टोगो रिटेल मार्केटिंग लिमिटेड, रौजवैली, कैमुना क्रेडिट सो.लि., पल्र्स, सहारा इंडिया, बीयर्ड प्लस, एचबीएन, आईसीएल आदि कंपनी व क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटीज ने लाखों नागरिकों के साथ बारी-बारी से योजनाबद्ध ठगी की है। जो स्थानीय पुलिस ठगों के विरूद्ध मुकदमें दर्ज करने में लापरवाही बरत रही है। पहले से दर्ज मामलों में ठगी की धाराओं के तहत कार्रवाई नहीं कर रही है। जिस वजह से ठगी पीड़ित अपने भुगतान के दावे सक्षम अधिकारियों के समक्ष दाखिल करके भुगतान नहीं ले पा रहे हैं। ज्ञापन में बताया गया कि बड्स एक्ट 2019 व यूपीपीआईडी एक्ट 2016 में यह प्रावधान किया गया कि राज्य ठगी पीड़ितों का भुगतान 180 कार्य दिवस में कराया जाएगा। मांग किया कि पुलिस को निर्देश देकर जनपद में ठगी करने वाली समस्त कंपनीज व सोसाइटीज के खिलाफ गैंगेस्टर, धोखाधड़ी व ठगी का अभियोग दर्ज कराकर कार्यालय के बाहर सक्षम अधिकारियों की पट्टिका लगवाकर समस्त ठगी पीड़ितों का भुगतान 180 कार्य दिवसों में नामित न्यायालय वरिष्ठ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीा के माध्यम से कराएं। इस मौके पर सूरजदीन, अशोक कुमार कैथल, राकेश प्रजापति, रमाशंकर, कुलदीप सैनी, सीपी सिंह, रमेश सिंह, कामता प्रसाद, राजकरन, दयाशंकर, प्रेमचंद्र, अयोध्या प्रसाद, महेश कुमार भी मौजूद रहे।