आदिकवि महर्षि बाल्मीकि जयन्ती के अवसर नपा अध्यक्ष ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

सोनभद्र। सरकार के निर्देशानुसार रविवार को समय 11 बजे नगर पालिका के सभाकक्ष में विरेन्द्र कुमार जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद की अध्यक्षता में रामायण के प्रेरणा आदिकवि महर्षि बाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर नगर पालिका के सफाई कर्मियों के जीवन व स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने तथा आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की तैयारी के क्रम में सफाई मित्रों को प्रोत्साहित करने हेतु सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस समारोह के अन्तर्गत अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी सफाई मित्र कर्मचारियों को तिलक व माल्यार्पण कर उन्हें अंगवस्त्रम् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें विशेषकर महिला सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। उक्त अवसर पर अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए सफाई मित्रों का धन्यवाद करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया। उक्त अवसर पर सफाई नायक सुजीत कुमार, व आकाश रावत, नगर पालिका परिषद द्वारा सफाई कर्मियों के उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा की व भविष्य में उनके उत्तम कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मनीष सोनकर अवर अभियन्ता, नपा, नीरज कुमार, डी०पी०एम० नगरीय, नगर पालिका के समस्त सफाई मित्र तथा पालिका के कर्मी संत कुमार सोनी, विमलेश लाल, रामविलास गुप्ता, सुजीत कुमार, नीरज कश्यप, रोहित, आशिष कुमार सुजीत आकाश रावत, रंजीत कुमार, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे। इस आशय की जानकारी नपा के अधिशासी अधिकारी ने दी है।