सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र के भरुहा गांव के समीप पिछले 3 दिन पूर्व राबटर््सगंज-मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर पलट गई थी। दो दिनों तक उक्त ट्रक पर क्या है किसी को कुछ भी पता नहीं था। रविवार की सुबह तक आस-पास के कुछ लोगों को पता चला कि उक्त ट्रक पर शराब लदा था। यह बात पता चलते ही कुछ शराबी उक्त ट्रक के आस-पास मंडराने लगे। इसके बाद किसी ने उक्त सूचना स्थानीय थाने पर दे दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और ट्रक से शराब निकलवा उसे करमा थाने ले गए।जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के रावर्ट्सगंज-मिर्जापुर राजमार्ग स्थित भरुहा गांव के समीप बीते शुक्रवार को ही एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई थी। चूंकि ट्रक मोटी त्रिपाल से चारो तरफ से बंद था जिसके कारण किसी को जानकारी नही हो पा रही थी कि उक्त ट्रक में क्या लदा है। रविवार को किसी तरह गाड़ी में शराब होने की सुचना ग्रामीणों को हुई तो किसी व्यक्ति द्वारा करमा थानाध्यक्ष को सूचना दे दी गई। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष मय फोर्स मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर ट्रक से त्रिपाल हटवाकर देखे तो ट्रक के अंदर ऊपर नीचे अगल बगल चारो तरफ लकड़ी के बुरादे की बोरी लदी थी जिसके बीच मे शराब की बोतलें रखी गयी थी। इस वाकये को देख पुलिस को भी सक होने लगा है कि हो सकता है उक्त शराब अवैध होगा। जांच के उपरान्त ही कुछ कहा जा सकता है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post