जयंती पर महर्षि बाल्मीकि को किया नमन

फतेहपुर। महर्षि बाल्मीकि की जयंती जनपद भर में धूमधाम से मनाई गई। जिसके क्रम में महर्षि जनकल्याण महासमिति द्वारा पीरनपुर स्थित बाल्मीकि पार्क में संस्था के अध्यक्ष भक्तदास की अगुवाई में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता देवनाथ धकड़े रहे। इस अवसर पर महर्षि बाल्मीकि की शिक्षाओं का अनुसरण एवं उनकी शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया। समाज को नशा मुक्त बनाने पर ज़ोर दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष भक्तदास ने कहा कि समाज को मुख्यधारा में लाने के लिये समाज के सभी लोग अपने अपने बेटे व बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाकर आगे बढ़ाने का काम करें। उप चैधरी देवनाथ धकड़े ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि न सिर्फ समाज के पूर्वज थे बल्कि बाल्मीकि समुदाय की पहचान है। उन्होने समाज के लोगों से झाड़ू छोड़कर कलम पकड़ने व शिक्षित बनने का आह्वान किया। रिंकू पूरी ने कहा कि शिक्षा से संगठित होकर ही समाज आगे बढ़ सकता है। समाज को आगे बढ़ाने के लिये सभी को मिलकर संघर्ष करना होगा। उन्होने समाज को एक साथ आने का आह्वान किया। इस मौके पर ललिता देवी, सुनीता देवी, अतीश पासवान, किरन देवी, सुंदर उमाशंकर बबलू, आर्यन, शारदा, सत्यम, अनुराग समेत बड़ी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे।