
बाँदा। हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाल कर बड़े ही शिद्दत के साथ ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बाँदा में मनाया गया लोगों ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी और खुशी का इजहार किया जगह जगह पर लंगर के आयोजन किए गए थे जहां लोगों ने शिरकत कर लंगर का आनंद उठाया। जुलूस ए मोहम्मदी शहर के निर्धारित मुख्य मार्गो से होता हुआ जामा मस्जिद पहुंचा जहां पर भारी संख्या पर अकीदतमंद मौजूद रहे। जगह जगह पर आतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिला। जुलूसए मोहम्मदी को देखते हुए शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई जिसके भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।