गोंड महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न 

बाँदा।समाजिक जागरूकता,संगठन और संघर्ष के संकल्प के साथ आज अतिथि होटल में अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के तत्वावधान में गोंड महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ,इस सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी की गई, कार्यक्रम में बांदा,हमीरपुर,महोबा, झांसी, सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के प्रतिनिधि और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष छांगुर राम गोंड ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबू राम गोंड ,अनिल कुमार धुरिया,राष्ट्रीय महामंत्री राम लगन गोंड एडवोकेट, भगवान दास धुरिया एडवोकेट, प्रान्तीय अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गोंड आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा अपने विचार रखे,कार्यक्रम के सभाध्यक्ष राम चरण धुरिया जी ने किया,कार्यक्रम की शुरुआत गोंडी धर्म भुमका शिव शंकर गोंड द्वारा बड़ा देव की पूजा-आरती से किया गया, सम्मेलन में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बुन्देलखण्ड का गोंड समाज एकता व संघर्ष के बल पर हर हाल में अपनी पहचान व अस्तित्व की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करेंगा, और गोंड समुदाय को शासन प्रदत्त सुविधाओं का लाभ लेकर ही रहेगा, कार्यक्रम का संचालन भगवान दास धुरिया राष्ट्रीय महामंत्री ने किया, कार्यक्रम में रवि शंकर धुरिया जिला अध्यक्ष महेश कुमार धुरिया,पप्पू जिला उपाध्यक्ष,नीरज कुमार धुरिया, चन्द्रकान्त धुरिया,मछंदर सिंह ,आकाश कुमार धुरिया,संतोष कुमार धुरिया महोबा,अभिषेक कुमार धुरिया, पंकज धुरिया,आदि ने भाग लिया।