जौनपुर। पंडित जी रामलीला समिति की ऐतिहासिक भरत मिलाप शनिवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। चारों भाइयों का मिलन देख लोगों की आंखें नम हो गईं । भरत मिलाप में हाथी, घोड़े, बैंड बाजे,के साथ-साथ तरह-तरह की आकर्षक झांकियां एवं लाग शामिल रही। इस मेले में अपार भीड़ उमड़ी, भीड़ का जो सिलसिला चला तो वह अगले दिन की भोर जब तक जारी रहा जब तक राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का मिलन नहीं हो गया तब तक चलता रहा! विशाल एवं ऐतिहासिक भरत मिलाप के लिए कोतवाली चैराहे पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था, जिसका उद्घाटन एडीएम रामप्रकाश ने फीता काट कर किया, अहियापुर मोड़ पर सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने विधिवत पूजन अर्चन कर नारियल फोड़कर लाग एवं झांकियों को हरी झंडी दिखाया। घोड़े, हाथी, बैंड बाजे के साथ जुलूस में भरत,शत्रुघ्न की रथ ओलंदगंज पहुंचे जहां पर जनता ने पुष्प वर्षा कर भरत शत्रुघ्न का स्वागत एवं जयकारा किया। चारों भाइयों का मिलाप देख कर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। लाग और झांकियों को पुरस्कार वितरण किया गया। राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय घोषित किए गए लाग एवं झांकियो को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। सुभाष कसेरा जौनपुर की लाग को प्रथम तथा हर्ष सोनकर को द्वितीय एवं शीतल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया! वाराणसी की दयाराम सोनकर की लाग को प्रथम तथा द्वितीय एवं संतोष प्रजापति के लाग को तृतीय घोषित किया गया । गेट सजावट में प्रथम पुरस्कार सब्जी मंडी मां काली मंदिर, द्वितीय पुरस्कार कोतवाली चैराहा, तृतीय पुरस्कार चहारसू चैराहा को दिया गया। रोड लाइट की सजावट अहियापुर को प्रथम, सब्जी मंडी से कोतवाली को द्वितीय एवं कोतवाली से राजपूत कोठी को तृतीय घोषित किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post