नटराज ने राष्ट्रीय खेलों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण जीता

अहमदाबाद । कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने यहां जारी 36 वें राष्ट्रीय खेलों में पुरूषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। श्रीहरि का इन खेलों में यह छठा स्वर्ण है। नटराज ने 50.41 सेकेंड का समय निकाल कर यह स्वर्ण पदक जीता है। श्रीहरि इन खेलों में सबसे ज्यादा छह स्वर्ण जीतकर पहले नंबर पर हैं। वहीं पांच स्वर्ण जीतकर दूसरे नंबर पर केरल के साजन प्रकाश हैं। साजन ने दो रजत और एक कांस्य पदक भी हासिल किया है। नटराज 100 मीटर फ्रीस्टाइल में शीर्ष पर रहे जबकि साजन को सातवां स्थान मिल पाया।नटराज ने फ्रीस्टाइल स्प्रिंट में दो स्वर्ण, बैकस्ट्रोक में दो स्वर्ण के अलावा रिले टीम को दो स्वर्ण जिताये। वहीं सेना के एसपी लिखित ने 100 मीटर स्पर्धा जीतकर पुरूषों की बैकस्ट्रोक की तीनों स्पर्धाओं में जीत हासिल की है। इस प्रकार सेना के स्वर्ण पदकों की तादाद बढ़कर 44 हो गयी है। वहीं 30 स्वर्ण लेकर हरियाणा दूसरे नंबर पर है। महाराष्ट्र के 28 स्वर्ण हैं जबकि कर्नाटक के नाम कर्नाटक 23 स्वर्ण पदक हैं। तमिलनाडु पदक तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं गुजरात ने पुरूषों की ‘सॉफ्ट टेनिस’ में मध्य प्रदेश को 2-0 से हराकर अपना 11 स्वर्ण पदक जीता। दूसरी ओर जूडो में दिल्ली के मोहित सहरावत ने कंधे में चोट के बाद भी पुरूषों के 81 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। मोहित ने दोनों सेमीफाइनल के बाद फाइनल मुकाबला भी अपने नाम किया जबकि साइकिलिंग में कर्नाटक के नवीन जॉन ने पुरूष व्यक्तिगत टाइम ट्रायल स्पर्धा में खिताब जीता है। मणिपुर की टोंगब्राम मनोरमा देवी ने महिलाओं की 85 किमी रोड रेस में पहला स्थान हासिल किया।