मॉस्को|रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,378 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो इससे पहले की इसी अवधि के 17,611 से मामूली कम है। देश में कोरोना संक्रमितोें की कुल संख्या इस समय 53,34,204 है। संघीय प्रतिक्रिया केन्द्र ने सोमवार को बताया कि देश के 85 क्षेत्रों से 17378 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 2,664 मरीजों में कोई लक्षण नहीं है और कोराना मामलों की बढोत्तरी दर इस समय 0.33 प्रतिशत है।राजधानी मॉस्को में प्रतिदिन संक्रमण आंकड़ा 7584 है और इससे एक दिन पहले 8305 मामले सामने आए थे। इसके बाद मॉस्को क्षेत्र में 1118, सेंट पीटर्सबर्ग में 1046 कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं।