भारी वाहनों के आवागमन से सड़क गड्ढों में तब्दील, आवागमन में परेशानी

सोनभद्र। एक तरफ जहां गड्ढों में तब्दली सड़क मार्गों को दुरूरत कराया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ सरहंग किस्म के लोगों द्वारा सड़क मार्गों को भारी ओवर लोड वाहनों का संचालन कर सड़कों को गड्ढायुक्त किया जा रहा है। जिससे आम लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि राबट्र्सगंज-पन्नूगंज मार्ग से सिरपालपुर, बिठगांव निस्फ एवं करारी गांव को जाने वाला संपर्क मार्ग लसड़ा पुल के समीप क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि छह माह पूर्व ही उक्त सड़क का मरम्मत हुआ था। ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य ने इस मार्ग से राइस मिल में ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। भाजपा मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि लसड़ा पुल से सरपालपुर होते हुए बिठगांव निस्फ तक छह माह पहले ही सड़क का मरम्मत हुआ है। लसड़ा पुल के समीप अनन्या राइस मिल संचालित हो रहा है। इस मार्ग पर खुले राइस मिल के गेट से भारी ट्रकों का आवाजाही हो रहा है। इससे सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। शनिवार को थाना समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान नीलम तिवारी और क्षेत्र पंचायत सदस्य योगेश कुमार ने राइस मिल के भारी वाहनों के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की। साथ ही बताया कि भारी वाहनों के आने जाने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है और सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। इससे हल्की सी बारिश में सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। जगह-जगह सड़क धंसने की वजह से पूर्व में कई घटनाएं भी हो चुकी है। बता दें कि सड़क धंसने और कीचड़ युक्त सड़क होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने राइस मिल संचालक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शुक्रवार की देर रात में भी हंगामा किए थे।