बांदा। महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा बांदा निवासी खुशी रावत ने न्यायमूर्ति राज्य उपभोक्ता आयोग मध्य प्रदेश के साथ अपनी पांचवी इंटर्नशिप पूरी की ।बुन्देलखंड के बांदा गहोई समाज से सम्मानित खुशी रावत महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नागपुर से विधि की पढ़ाई कर रही है। खुशी रावत अभी तृतीय वर्ष की छात्रा है। लेकिन वह इंटर्नशिप में लगातार सफलता की उड़ान भर रही है । बांदा की यह खुशी हर कोर्ट में अपनी एक नई पहचान छोड़ रही है। इस कोर्स की पहचान सभी कोर्टों में हो रही है। भारत में पहली बार जस्टसिंग कोर्स चालू किया गया है।खुशी ने मध्य प्रदेश राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग भोपाल के न्यायमूर्ति माननीय अध्यक्ष शांतनु एस केमकार की कोर्ट में एक माह की पांचवी इंटर्नशिप प्राप्त किया है। इसके पहले वह बांदा में चार इंटर्नशिप प्राप्त कर चुकी हैं। इनमे खुशी को श्रीमती गरिमा सिंह अपर प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अनुजा सिंह सिविल जज जूनियर डिवीजन, नीरज कुमार प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट, और धर्मेंद्र कुमार पांडेय न्यायाधीश मोटर वाहन दुर्घटना न्यायालय बांदा के मार्गदर्शन में इंटर्नशिप प्राप्त हो चुकी है।सम्पूर्ण भारत वर्ष में पहली बार महाराष्ट्र विधि विश्व विद्यालय नागपुर के फाउंडर चान्सलर सर्वाेच्य न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोवड़े,वर्तमान चांसलर भूषण आर.गवई न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय और प्रो चांसलर मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता मुंबई उच्च न्यायालय के कुशल नेतृत्व में पंच वर्षीय कोर्स जस्टसिंग बैच 2020 में चालू किया गया था। इस जस्टिसिंग कोर्स का एकमात्र उद्देश्य है कि महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नागपुर से जो लड़के लड़कियां पंच वर्षीय कोर्स पूरा करके सरकारी नौकरी में आएं,अथवा वकालत का पेशा चुने ! वह सभी दस इंटर्नशिप, कोर्स के मध्य प्रेक्टिकल जानकारी प्राप्त कर लें। ताकि उन्हें न्याय व्यवस्था की तरह प्रेक्टिकल की पर्याप्त जानकारी हो सके।महाराष्ट्र लॉ यूनिवर्सिटी के फाउंडर चांसलर बोवड़े साहब के मार्ग दर्शन मे बच्चे सम्पूर्ण भारत वर्ष के न्यायालयों में जजों के सानिध्य में विधि की प्रायोगिक जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इस कोर्स में कुल दस इंटर्नशिप करना बाध्यकारी किया गया है। ताकि जस्टिस कोर्स पूरा होने के पहले ही बच्चों को न्याय और विधि के विस्तृत ज्ञान की पूरी जानकारी सुलभ हो सके। इसी का प्रतिफल है कि मात्र कुछ ही समय में बच्चे सकारात्मक परिणाम दे रहे हैं। खुशी रावत के पिता स्वतंत्र रावत यहां जिला उपभोक्ता आयोग बांदा न्यायालय में रीडर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र विधि विश्व विद्यालय के वाइस चांसलर डॉक्टर प्रो विजेंद्र कुमार के द्वारा ही बच्चो की कार्य क्षमता और उनकी रुचि के अनुसार आयोग, जनपद न्यायालय, फैमिली कोर्ट, मोटर वाहन न्यायाधिकरण, और रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय को इंटर्नशिप के लिए पत्र भेजे जाते हैं। जिसके आधार पर ही बच्चे इंटर्नशिप ले रहे हैं। न्यायमूर्ति राज्य उपभोक्ता आयोग मध्य प्रदेश भोपाल की कोर्ट में इंटर्नशिप पूरी करने पर राज्य आयोग भोपाल की निबंधक श्रीमती अलका श्रीवास्तव आईएएस ने खुशी को इंटर्नशिप प्रमाणपत्र देकर बधाई दी है। भारत में सबसे पहले महाराष्ट्र विधि विश्वविद्यालय नागपुर द्वारा माननीय जस्टिस के मार्गदर्शन में चालू किए जाने पर इस यूनिक कोर्स से बच्चो के इंटर्नशिप के जरिए लॉ की जानकारी वाला कोर्स चालू करने पर जिला उपभोक्ता आयोग के वरिष्ठ सदस्य अनिल कुमार चतुर्वेदी, महिला सदस्य गीतांजलि भारती, उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बांदा के अध्यच्छ एवं एनबीटी-नवभारत टाइम्स (लखनऊ) के बुन्देलखंड रिपोर्टर अशोक निगम, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रनिक्स पत्रकार एशोसियेशन बांदा के जिला महामंत्री एवं स्पष्ट आवाज (लखनऊ) के ब्यूरोचीफ मनोज गुप्ता, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन बांदा के उपाध्यच्छ एवं विश्ववार्ता (लखनऊ) के ब्यूरोचीफ देवेन्द्र देव निगम, रावत फैमिली के शुभ चिंतक नाना महेश प्रसाद गुप्ता, इं आलोक, नवोदय विद्यालय के प्रवक्ता रविंद्र रूसिया, अनूप रावत स्टेनो सीडीओ बांदा, निशा रावत, दिवा रूसिया,केसीएन आईटी के चेयरमैन अरुण निगम, डी आर पब्लिक इंटर कॉलेज के डायरेक्टर चंद्र मौली भरद्वाज, गहोई समाज बांदा के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ और फोरम की पूर्व सदस्या आशा सिंह ने महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो विजेंद्र कुमार सहित सभी माननीय न्यायमूर्ति सहित सभी को बधाई दी है और हर्ष व्यक्त करते हुए खुशी र्रावत के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post