असहाय लोगों की सेवा करना पुण्यदायी

जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत मेगा निःशुल्क संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण एवं सर्जरी शिविर हॉस्पिटल कुत्तुपुर पर आयोजित किया गया। जिसमें 187 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 17 मरीज़ों का आपरेशन किया गया। वरिष्ठ सर्जन डा0 संदीप मौर्य व डा चन्द्रकला मौर्या द्वारा मरीज़ों की जांच किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में निशुल्क सभी प्रकार की रक्त जांच, पेशाब जांच, शुगर, ब्लड प्रेशर, एक्सरे, ईसीजी, टीएमटी की जांच किया गया, तथा मरीज़ों का निशुल्क ऑपरेशन बच्चेदानी का तीन, हार्निया का दो, अपेन्डिस का दो, ओविरियन सिस्ट का एक, नसबन्दी तीन, हाइड्रोसिल एक व पित की थैली का पांच, आपरेशन डा संदीप मौर्य द्वारा किया गया । डा0 मौर्य ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। उन्होंने महिला पुरुष व बच्चों को स्वस्थ्य रहने की जानकारी देते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखना व्यक्ति के हाथ में होता है। इसके लिए उसको तम्बाकू, नशा और भारी खाना खाने से बचना चाहिए। लेकिन आज के दौर में लोगों का जीवन भाग-दौड़ भरा हो गया है। इस कारण से वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इस कारण से वे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। इसलिए अपनी जीवन शैली में सुधार लाये और स्वस्थ्य रहें। डा0 चन्द्रकला मौर्य ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अधिक सावधानी रखनी चाहिए। पानी खूब पिएं। हरी सब्जियां, पौष्टिक आहार, फल व दही का सेवन करें। कैल्शियम का प्रयोग रोज करें। साफ-सफाई का ध्यान रखें। नियमित टीकाकरण कराएं।