वेस्टइंडीज दौरे के लिए 26 सदस्यीय पाक महिला टीम घोषित ,जावेरिया होगी कप्तान

लाहौर । जावेरिया खान की कप्तानी में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की राष्ट्रीय महिला चयन समिति ने इस दौरे के लिए 26 खिलाड़ियों का एक दल घोषित किया है। वहीं ‘ए’ टीमों को दौरे पर सीमित ओवरों के मैचों के लिए चुना गया है। वहीं रमीन शमीम तीन एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान महिला ‘ए’ की कप्तानी करेंगी और विकेटकीपर सिदरा नवाज तीन टी20 में ‘ए’ की कमान संभालेंगी। पाक की राष्ट्रीय महिला टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और पांच एकदिवसीय मैचों में वेस्टइंडीज से खेलेगी और ‘ए’ टीम तीन एकदिवसय मैचों और तीन टी20 मैचों में अपने समकक्षों का सामना करेगी। से सभी 26 खिलाड़ी 14 मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। राष्ट्रीय महिला चयन समिति की अध्यक्ष उरोज मुमताज़ ने कहा कि यह देश के महिला क्रिकेट के इतिहास में पहला अवसर है जब राष्ट्रीय और ‘ए’ टीम एक साथ यात्रा कर रही है। कैरेबियाई दौरा हमारे क्रिकेटरों के मुख्य समूह को 2021-22 सत्र के लिए अपने प्रदर्शन और अपनी जगह पक्की करने का एक अवसर प्रदान कर रहा है।
पाक महिला क्रिकेट टीम :
जावेरिया खान (कप्तान, राष्ट्रीय टीम), रमीन शमीम (वनडे कप्तान, ‘ए’ टीम), सिदरा नवाज (टी20 कप्तान, ए टीम), आलिया रियाज, ऐमन अनवर, अनम अमीन, आयशा नसीम, ​​आयशा जफर डायना बेग, फातिमा सना, इरम जावेद, जावेरिया रऊफ, कायनात इम्तियाज, कायनात हफीज, महम तारिक, मुनीबा अली सिद्दीकी (विकेटकीपर), नाहिदा खान, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सबा नज़ीर, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन और सैयदा अरोब शाह।