संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूल युवक ने की आत्महत्या

दुद्धी,सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रन्नू गांव में बृहस्पतिवार की देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में एक 26 वर्षीय युवक ने घर के बड़ेर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के पिता रामसेवक ने बताया कि प्रतिदिन की भांति सभी लोग खाना खाकर सो गए। थोड़ीदेर में मेरी बहु आयी बताया कि भोला ने अपने आप को कमरे में अंदर से बंद कर लिया है। तत्काल परिजनों ने दरवाजा को तोड़कर अंदर देखा कि युवक घर के बड़ेर में फांसी पर झूला हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान लक्षणधारी ने घटना की सूचना दुद्धी कोतवाली पुलिस को देने का प्रयास किया मगर पुलिस कर्मियों से संपर्क नही हो सका। शुक्रवार को सुबह ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुँची दुद्धी कोतवाली पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गइै। जानकारी के अनुसार मृतक भोला ने 2 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था जिससे एक पुत्र भी है और छोटे मासूम के सिर से पिता का साया उठ गया है।