दुर्गा प्रतिमाएं हुईं विसर्जित

सोनभद्र। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य पंडालों में स्थापित जगत जननी मां दुर्गा की प्रतिमाएं गुरुवार को देर रात्रि श्रद्धा, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में विभिन्न जलाशयों में विसर्जित हो गयी। गाजे-बाजे के साथ डीजे की धुन पर युवा थिरकते रहे। सभी अबीर और गुलाल से सराबोर रहे। बताते चलें कि क्षेत्र के दुर्गा पूजा समितियों के लोग मूर्ति विसर्जन के लिए ग्राम पंचायत ढुटेर स्थित आदर्श तालाब में ले गए। जहां देर रात्रि को उन्हें प्रवाहित कर दिया गया। मूर्ति विसर्जन में शामिल लोग अबीर-गुलाल से सराबोर रहे और गाजे-बाजे के साथ डीजे की धुन पर थिरक रहे थे। इस दौरान ष्जय मां दुर्गेष्,ष् जय माता दीष् तथा ष्जय मां शेरावालीष् के जयघोष लगा रहे थे। प्रतिमाओं के साथ भ्रमण के समय प्रसाद का भी वितरण कर रहे थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। आदर्श तालाब पर उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी घोरावल व थानाध्यक्ष एवं चैकी प्रभारी शाहगंज, हल्का लेखपाल नागेंद्र पाठक, ग्राम प्रधान सुरसती देवी के प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान गुलाब सिंह चैहान, सदस्यगण, चैकीदार सुभाष पासवान, माला चैबे, सुरेश सिंह, सुनील श्रीवास्तव, जितेन्द्र, संतोष सिंह, संदीप गुप्ता, अभिषेक कुमार, रितेश, युगलेश, चन्द्रगुप्त मौर्य, रुद्रप्रताप श्रीवास्तव आदि सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे। मूर्ति विसर्जन देखने के लिए यहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी रही।