ट्रांसफार्मर की केबल के करंट से झुलसकर युवक की हुई दर्दनाक मौत

बाँदा। स्नातक का छात्र ट्रांसफार्मर की केबल में उतरे करंट की चपेट आ गया। झुलसने से उसकी मौत हो गई।घटना से ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश पनप उठा। ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा काटा। काफी देर तक शव घटनास्थ से उठने नहीं दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरफ सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।बदौसा थाना क्षेत्र के चंदौर गांव के मजरा बलवंतपुरवा निवासी प्रेमसागर का 22 वर्षीय पुत्र देशराज (22) शुक्रवार सुबह खेत की ओर जा रहा था। बारिश होने के कारण कच्चे रास्ते में फिसलन थी। फिसलकर गिरने से उसका हाथ ट्रांसफार्मर की लटक रही केबल से छू गया। केबल में करंट था। करंट से झुलसकर युवक की मौत हो गई। सुबह होने पर खेत की तरफ जा रहे ग्रामीणों ने देखा तो घरवालों को सूचना दी। खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आपूर्ति बंद करवाकर शव को करंट से बाहर निकलवाया। पुलिस पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो ग्रामीण हंगामा करने लगे। ग्रामीणो का आरोप था कि ट्रांसफार्मर से लटक रहे केबल को लेकर बिजली विभाग को कई बार शिकायत की गई। लेकिन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे युवक की जान चली गई। पुलिस के काफी समझाने के बाद ग्रामीण माने। तब जाकर पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज पाई।