देवरिया। इस वर्ष धनतेरस पर्व अर्थात धनवंतरी जयन्ती 23 अक्टूबर को मनायी जायेगी जिसके उपलक्ष्य में पूरे देश में सप्तम आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी देवरिया डा० दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया की आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा आयुष विभाग उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार दिनांक 23 अक्टूबर तक “हर दिन हर घर आयुर्वेद” कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर पर किया जा रहा है। डा० चौरसिया ने यह भी बताया कि जनपद में 42 आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैं जिनके द्वारा 23 अक्टूबर तक “हर दिन हर घर आयुर्वेद” कार्यक्रम को “जन संदेश, जन भागीदारी जन आन्दोलन” अभियान के तहत प्रचारित किया जा रहा है। आयुर्वेद पद्धति का व्यापक प्रचार हेतु जनपद देवरिया में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 11 अक्टूबर को किया जायेगा जिसका बिषय मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता रखा गया है। जनपद के कक्षा 09 से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा। उसमें विजयी प्रतिभागियों को मण्डल स्तर तथा प्रदेश स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जायेगा। प्रत्येक प्रतिभागी को अधिकतम 03 मिनट का समय दिया जायेगा जिसमें जनपद के हर विद्यालयों से अधिकतम 03 छात्र-छात्रायें ही प्रतिभाग कर सकेंगे। जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5100 रूपये, 2100 रूपये तथा 1100 रूपये पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही दो प्रतिभागी को 501-501 रूपये का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा। उसके बाद 17 अक्टूबर को मण्डल स्तर पर भी भाषण प्रतियोगिता आयोजित करायी जायेगी जिसमें प्रथम 11000, द्वितीय 5100, तृतीय 2100, दो सांत्वना पुरस्कार 1100 रूपये के हैं। वहीं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 21 अक्टूबर को किया जायेगा। जिसको लेकर बहुत जल्द ही स्थान चयनित हो जायेगा। प्रदेश स्तर पर प्रथम आने पर 51000, द्वितीय 21000, तृतीय 11000 व दो सांत्वना पुरस्कार 5100 रूपये रहेगा। जनपद के समस्त विद्यालयों के कक्षा 09 से 12 तक के छात्र-छात्रायें भाषण प्रतियोगिता में भाग अवश्य लें। प्रतियोगिता स्थल राजकीय इण्टर कालेज कोतवाली रोड, देवरिया में समय 12:00 बजे दोपहर में होना प्रस्तावित है। कृपया समयानुसार प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post