दस अक्टूबर को जिले आएगी मिशन भुगतान भारत यात्रा

फतेहपुर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की बैठक में बताया गया कि देश में निकाली जा रही मिशन भुगतान भारत यात्रा आगामी दस अक्टूबर को जिले का रही है। जिसमें सत्याग्रहियों की संख्या लगभग आठ हजार होगी। यात्रा की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय संयोजक दस अक्टूबर को ही डीएम व एसपी से मुलाकात करके ठगी पीड़ितों का भुगतान कराए जाने की मांग करेंगे। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की एक बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक में बड़ी संख्या में ठग पीड़ितों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि टोगो रिटेल मारकेटिंग लिमिटेड, सहारा इंडिया परिवार, पल्स, बाइक वोट, कल्पतरू, पियर्स, जेकेवी, आदर्श जैसी अन्य सैकड़ों मल्टीस्टेट ठग कम्पनीज सोसाइटीज ने जनपद के हजारों नागरिकांे के साथ धोखाधड़ी की है और राज्य एवं केंद्रीय अधिनियमों का उल्लंघन करते हुए गिरोहबंद होकर जनता से करोड़ों ठगा है। जनपद पुलिस धोखाधड़ी एवं ठगी के मुकदमें लिखने में घोर लापरवाही बरत रही है। जमकर्ताओं का पैसा दिलाए जाने के लिए संगठन की ओर से पच्चीस अगस्त से राष्ट्रव्यापी भारत यात्रा मिशन भुगतान के तहत निकाली जा रही है। यह यात्रा आगामी दस अक्टूबर को जनपद आएगी। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आजाद ठगी पीड़ितों के साथ डीएम व एसपी से मुलाकात करके भुगतान के आवेदन को स्वीकार करने की मांग करेंगे। बैठक में बताया गया कि सत्याग्रहियों की संख्या लगभग 8090 रहेगी। जिनमें कुछ महिलाएं भी होंगी। इस मौके पर अमृतलाल, अनिल कुमार, धर्मराज वर्मा, अशोक कुमार, राम औतार, बच्चीलाल, सुनील राव, राम प्यारे, चंद्रशेखर प्रजापति, दिलीप पाल, सूरजदीन विश्वकर्मा, सतीश कुमार विश्वकर्मा, राकेश कुमार साहू, प्रदीप कुमार, श्रवण कुमार साहू, रामदेव सिंह परिहार भी मौजूद रहे।