एलन मस्क को ट्विटर डील पूरी करने 28 अक्टूबर तक ‎दिया समय

वा‎शिंगटन। अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट में टेस्ला के मालिक एलन मस्क और ट्विटर के बीच डील विवाद का मामला फिलहाल रोक दिया गया है। मामले में सुनवाई कर रहे जज ने एलन मस्क के खिलाफ ट्विटर इंक के केस को रोक दिया है और बिजनेसमैन डील को पूरा करने के लिए एलन मस्क को 28 अक्टूबर 2022 तक का समय ‎दिया है। डेलावेयर चांसरी कोर्ट के जज कैथलीन सेंट जूड मैककॉर्मिक ने अपने आदेश में मस्क को समय देते हुए कहा कि अगर मस्क 28 अक्टूबर इस डील को पूरा नहीं करते हैं तो नवंबर से उनके खिलाफ ट्रायल शुरू किया जाएगा। इससे पहले मस्क का केस लड़ रहे वकीलों ने गुरुवार को कोर्ट में गुहार लगाई थी कि ट्विटर डील को पूरा करने के दौरान कोर्ट केस को रोक दिया जाए, ताकि अधिग्रहण को पूरा करने के लिए फाइनेंस और अन्य कागजी कार्रवाई पूरी की जा सके। कोर्ट ट्रायल के बीच मस्क ने सोमवार ट्विटर को पत्र भेजकर यह डील पूरा करने की मंशा जताई है। इस संबंध में उन्होंने अमेरिकी शेयर बाजार को भी जानकारी दी है। इस सौदे को शेयरधारकों की मंजूरी पहले ही मिल गई है। मस्क ने इस ट्विटर को प्रति शेयर 54.20 डॉलर के भाव पर अधिग्रहण करने की पेशकश की है। इस हिसाब से यह पूरी डील 44 अरब डालर की हो सकती है। साथ ही मस्क ने ट्विटर खरीद को लेकर कानूनी लड़ाई समाप्त करने की भी बात कही है। इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के सीईओ मस्क को 17 अक्टूबर को कोर्ट ने पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था, लेकिन गुरुवार को उनका बयान आने के बाद केस को समझौते से स्थगित कर दिया गया है। इस बीच ट्विटर के शेयर दिन में 3.7 फीसदी गिर गए, लेकिन अंत तक शेयर एक फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 49.39 डॉलर पर बंद हुए। इस हफ्ते मस्क ने कहा कि वह अप्रैल में सहमत हुए 54.20 प्रति शेयर के हिसाब से ट्विटर खरीदेंगे। इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर को और ज्यादा उपयोगी बनाने की बात कही थी।