राम लक्ष्मण की सजी झांकी, हुआ माल्यार्पण

चहनियां।चंदौली अश्विन मास शुक्ल पक्ष नवरात्र के दशमी तिथि पर आयोजित होने वाले दशहरे मेले के दौरान चहनियां क्षेत्र में मारूफपुर, टांडाकला, गुरेरा, झोरी, रामगढ़, कल्याणपुर, अगस्तीपुर सहित दर्जनों जगह राम लक्ष्मण की झांकी सजाकर माल्यार्पण कर विजय दशमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जगह जगह अनेक प्रकार की दुकाने सजी रही। खराब मौसम के बावजूद महिलाओं की भीड़ मेला क्षेत्रों में लगी रही।नवरात्र के दशमी तिथि को लगने वाला दशहरा मेला बुधवार को पूरे क्षेत्र में दर्जनों जगह लगा। जहां जहां रामलीला मंचन का कार्य चल रहा था वहां वहां राम लक्ष्मण की झांकी सजाकर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित हुआ और असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजया दशमी का पर्व मनाया गया। इस दौरान मेला क्षेत्रों में अनेक प्रकार की दुकाने सजी। जिसमें अनेक प्रकार के खिलौने, मिठाइयां, रेवड़ी, बदाम, सोनपपड़ी, पानी पूड़ी, बिसाद बाना आदि की दुकानों पर काफी भीड़ लगी रही। बच्चों ने चरखी झूला का भी आनन्द उठाया। मौसम खराब होने के बावजूद महिलाओं बच्चों के उत्साह में कोई कमी देखने को नही मिली और मेला में काफी भीड़ उमड़ी रही। मारूफपुर स्थित बाबा कीनाराम बैष्णो मठ परिसर रामशाला में राम लक्ष्मण की झांकी सजाकर देर रात तक माल्यार्पण किया गया। रात आठ बजे आरती के साथ मेला समाप्ति की घोषणा हुई। तत्पश्चात रामलीला समिति के पदाधिकारियों द्वारा व्यास पंडित जयशंकर मिश्र को माल्यार्पण कर वस्त्र प्रसाद आदि भेंट विधिवत व्यास पूजन किया गया।इस दौरान पूरा रामलीला पंडाल जय श्री राम व हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा।