किसान यूनियन के सदस्यों ने सकलडीहा एसडीएम को रोड मरम्मत व रेलवे के संबंध में दिया पत्रक

सकलडीहा चन्दौली। आज सकलडीहा तहसील प्रांगण में किसान यूनियन संगठन द्वारा सकलडीहा एसडीएम मनोज पाठक को जिला अधिकारी के नाम एक पत्र सौंपा गया जिसमें बातों का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गई है। सकलडीहा मार्ग से कुचमन और सकलडीहा रेलवे स्टेशन के बीच भोजापुर रेलवे फाटक पर रेलवे की उदासीनता के चलते लगभग ढाई महीने से खराब रेल लाइन पर आर – पार सड़क की 7 दिनों के भीतर मरम्मत करवाने के लिए आगाह पत्र दिया गया है।जिसमें उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख इस प्रकार है कि चन्दौली – सकलडीहा मार्ग पर कुचामन और सकलडीहा रेलवे स्टेशन के बीच भोजापुर रेलवे फाटक रेलवे की उदासीनता के चलते लगभग ढाई महीने से रेलवे लाइन मरम्मत के नाम पर , क्षेत्र की जनता को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है ।यह है कि भोजापुर फाटक से लोग धानापुर , कमालपुर , सैदपुर के साथ – साथ गाजीपुर और बिहार तक आते जाते है इस फाटक से क्रमशः तीन ब्लाक सकलडीहा , चहनियां और धानापुर के लोग मुख्यालय चन्दौली , न्यायालय और चिकित्सा उपचार आदि के लिए सैकड़ों गांवों के हजारों लोग इस फाटक से आवागमन करते हैं। इस फाटक से दो पहिया और चार पहिया वाहन बड़ी मुश्किल से निकल पाते है , कई बार दुपहिया वाहन के लोग गिर जाते है , उनके साथ पीछे बैठी महिलाएं और मरीज को चोटे भी लग जाती है । वही पत्रक सौंपने वालों में मणि देव चतुर्वेदी मंडल प्रवक्ता वाराणसी मंडल मण्डल अध्यक्ष वाराणसी जितेन्द्र प्रताप तिवारी सहि संतीश सिंह चौहान , जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत ) , चन्दौली सदस्यगण उपस्थित थे