रामलीला पर लक्ष्मण-शक्ति कुम्भकर्ण वध का हुआ सुंदर मंचन

बाँदा।बबेरू कस्बे में विगत 176 वर्षों से बराबर रामलीला का आयोजन स्वामी वीर दास बाबा की असीम अनुकंपा से होता चला रहा है। जिसमें इस वर्ष रामलीला का आयोजन किया गया, जिसमे लोकल बबेरु के कलाकारों के द्वारा रामलीला का सुंदर मंचन लक्ष्मण शक्ति रावण अंगद संवाद व कुम्भकर्ण वध की लीला का सुंदर मंचन किया गया हैं। वहीं हजारों की संख्या में दर्शक रामलीला के मंचन का आनंद लिया।मामला बबेरू कस्बे के कमासिन रोड पर स्थित रामलीला मैदान का है।जहाँ 108 स्वामी वीरदास बाबा की असीम अनुकंपा से बबेरू कस्बे पर रामलीला का आयोजन होता चला आ रहा हैं,जिसमें इस वर्ष 176 वां वर्ष आयोजन किया गया है। जिसमें 16 दिवसीय रामलीला के आयोजन पर 15 वें दिन मंगलवार की रात्रि से बुधवार को सुबह 5 बजे तक बबेरू के लोकल के कलाकार के द्वारा लक्ष्मण शक्ति,रावण अंगद संवाद व कुम्भकर्ण की लीला का सुंदर मंचन किया गया।इसमें रावण अंगद संवाद व कुम्भकर्ण वध आकर्षण का केंद्र रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में दर्शकों के द्वारा रामलीला मैदान पर पहुंचकर सुंदर रामलीला का मंचन का आनंद लिया। रामलीला मंचन में राम का अभिनय शिवांश दीक्षित, लक्ष्मण का अभिनय राघव पांडेय, सीता का अभिनय रूद्र मिश्रा, हनुमान का अभिनय अवधेश कुमार गौतम, रावण का अभिनय रामस्वयम्बर पाण्डेय, अंगद का अभिनय मनीष चतुर्वेदी जामवंत का अभिनय गोरेलाल मिश्रा, मेघनाद का अभिनय शिवा सोनी, कुम्भकर्ण का अभिनय आदित्य सिंह गौतम, विभीषण का अभिनय बुद्धसेन अग्रहरी,सुग्रीव का अभिनय राजेन्द्र कुमार अवस्थी के द्वारा किया गया हैं।लक्ष्मण शक्ति व कुम्भकर्ण वध का सुंदर मंचन किया गया हैं।लक्ष्मण शक्ति व कुम्भकर्ण वध का सुंदर मंचन किया गया हैं।वहीं समिति के प्रबंधक प्रकाश नारायण चतुर्वेदी ने बताया,कि आज की रात्रि लक्ष्मण शक्ति व कुम्भकर्ण वध का सुंदर मंचन किया गया हैं। आज दशहरा के दिन 4 बजे से दशहरा मैदान में रावण मेघनाद वध किया जाएगा।इस मौके पर रामलीला समिति के पूर्व प्रबंधक बुद्धप्रकाश अग्निहोत्री,उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, रामनरेश मिश्रा,राजू द्विवेदी,रामयणाचार्य चंद्रपाल द्विवेदी,सोमदत्त चतुर्वेदी,दयाशंकर शर्मा,विकास चतुर्वेदी,अंकित चतुर्वेदी,सतीश मिश्रा,ब्रजमोहन सिंह,वकील पांडेय सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहा।वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन रामलीला के समय मौजूद रहा।