सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, व जिला पंचायत की विकास सम्बन्धी कार्ययोजना तैयार करने के सम्बन्ध में बैठक की गयी। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं ए0डी0ओ0 पंचायत को सम्बोधित करते हुए कहाकि ग्राम सभा के विकास से सम्बन्धित कार्ययोजना को ग्राम सभा में खुली बैठक के माध्यम से तैयार की जाये। ग्राम सभा की खुली बैठक में ग्राम विकास से सम्बन्धित पशु पालन विभाग, मनरेगा, एनआरएलएम, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला उद्यान विभाग के अधिकारीगण भी बैठक में मौजूद रहकर गांव के विकास सम्बन्धी विकास में उनके विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में भी ग्राम वासियों को जानकारी दी जाये और उस बैठक के माध्यम से गांव के विकास की योजना का प्रारूप तैयार किया जाये। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम सभा में होने वाले कार्यों के प्रांरभ होने व समाप्त होने के पश्चात के फोटोग्राफ फाईल में लगायी जाये, कार्ययोजना बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि जो कार्य हो चुके हैं, उस कार्य को तैयार किये जाने वाले कार्ययोजना में पुनः शामिल न किया जाये अन्यथा की दशा में लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसी प्रकार से मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में तैनात होने वाले सफाई कर्मी ग्राम सभा मंें पहुंचकर सफाई का कार्य निर्धारित रोस्टर के माध्यम से सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि गंाव में यदि कोई सफाई कर्मी निर्धारित रोस्टर के अनुसार नहीं पहुंचता है तो सम्बन्धित एडीओ पंचायत के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतों में तैनात होने वाले ग्राम पंचायत सहायक को एक रजिस्टर उपलब्ध करा दिया जाये। जिसमें वह ग्राम सभा में होने वाले बच्चों के जन्म व मृत्यु की तिथि को अंकित करेंगंे। जिससे कि ग्राम सभा के किसी व्यक्ति को जन्म प्रमाण-पत्र व मृत्यु प्रमाण-पत्र लेने हेतु किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़ें। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतों की समस्याओं की जानकारी हेतु विकास खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया जाये। जिसमे लोग ग्राम सभा से सम्बन्धित समस्याओं को ब्लाक स्तर पर अवगत करा सके और उन समस्याओं का समय से निराकरण भी किया जा सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत भी कार्ययोजना के सम्बन्ध में बैठक कर निर्धारित समय के अन्तर्गत अपनी कार्ययोजना तैयार कर लें, जिससे कि समय से कार्ययोजना शासन को उपलब्ध करायी जा सके। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के माध्यम से होने वाले निर्माण कार्यों के कम से कम 5 फोटोग्राफ विभिन्न स्थितियों के फाईल में लगे होने चाहिए, जिससे कि कराये गये कार्यों की स्थिति का सही ढंग से मूल्यांकन किया जा सके। बैठक में जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह,परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 आर0एस0 मौर्या, ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 आर0जी0 यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post