राम के अग्निवाणों से धू-धू कर जल उठा रावण

बौण्डी, बहराइच। बौंडी में बुधवार शाम असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक का महापर्व दशहरा बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बौंडी के ऐतिहासिक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलीला अभिनय कमेटी ने महापर्व पर रावण दहन पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिसमें लगभग 40 फुट विशालकाय रावण के पुतले का भगवान श्रीराम और लक्ष्मण के साथ युद्ध हुआ। इसके बाद रावण और भगवान श्री राम के बीच घनघोर युद्ध की लीला दिखाई गई। जिसमें ऐतिहासिक धरोहर राम रथ पर राम लक्ष्मण ने बैठकर रावण से युद्ध किया। खास बात यह रही कि दशहरे के अवसर पर लगातार मूसलाधार बारिश होती रही। इस कारण रावण वध की तैयारियां पूरी तरह अव्यवस्थित हो गईं। लेकिन रामलीला कमेटी के बुलंद हौसले और लोगों के उत्साह ने बारिश के दौरान रावण वध की लीला के भव्य मंचन का आनंद लिया। बारिश में छतरी पकड़कर लोगों ने रामलीला का दृश्य देखा, जो कि आकर्षण का केंद्र रहा।