बहराइच। एसओजी व थाना खैरीघाट पुलिस के संयुक्त छापेमारी में 530 ग्राम स्मैक व 18 हजार रूपये नगदी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। बरामद चरस की अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ रूपये आंकी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी के नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी महसी जय प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक खैरीघाट निखिल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित द्वारा मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सद्दाम हुसैन उर्फ रईस आलम पुत्र कुरबान अली निवासी निवासी रमवापुर थाना रामगांव को धर दबोचा। जिसके कब्जे से 530 ग्राम स्मैक व 18 हजार रूपये नगदी बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मुअसं. 621/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया। बरामद चरस की अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ रूपये आंकी गई है। गिरफ्तारी टीम में अपराध निरीक्षक दुर्गविजय सिंह, वरि.उप.निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र, हे.का.दयानंद सिंह, का.अमित मौर्या, का.बलराम त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी अनुज कुमार त्रिपाठी, हे.का.अजीत सिंह, हे.का.राजेन्द्र यादव, हे.का.साहब सिंह, हे.का.करूणेश शुक्ला, आ.नितिन अवस्थी, आ.रवि यादव, आ.नरोत्तमपुरी शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post