नाटक बेटी का चयन भागलपुर रंग महोत्सव में

प्रयागराज। प्रबुद्ध फाउंडेशन के प्रबन्धक/सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज ने बताया कि उनके निर्देशन में बिहार की राजधानी पटना का पड़ोसी जिला भागलपुर स्थित रंगग्राम जन संस्कृतिक मंच द्वारा भागलपुर मे 17 से 19 दिसम्बर 2022 तक आयोजित तीन दिवसीय रंग महोत्सव-2022 में उत्तर प्रदेश की धम्म धूषण की नगरी वत्स, पूर्व में इलाहाबाद और अद्यतन में प्रयागराज में बहुजन साहित्य कला और संस्कृति के साथ साथ बहुजन रंगमंच पर कार्य करने वाले इकलौते रंग निर्देशक आईपी रामबृज के निर्देशन में लघु नाटक “बेटी” का चयन हुआ है। आयोजन समिति के निदेशक कपिल देव रंग ने बताया कि महोत्सव 17 से 19 दिसंबर 2022 तक की जाएगी। यह रंग महोत्सव पिछले 8 वर्षों से भागलपुर रंग महोत्सव के नाम से आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में अखिल भारतीय बहुभाषीय लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य व रंग जुलूस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाषा, क्षेत्रीयता, सांप्रदायिकता के नाम पर जो राष्ट्रीय अखंडता को खंडित करने का प्रयास तथा विभिन्न तंत्र द्वारा अपसंस्कृति पर हमले किए जा रहे हैं, जिसमें यहां की लोक व पारंपरिक कला प्रभावित हो रही है। इस वर्ष भागलपुर रंग महोत्सव में मणिपुर उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश झारखंड, असम बिहार सहित कई अन्य प्रांतों से नाट्य नृत्य दल शिरकत करेंगे जिनमे उत्तर प्रदेश प्रयागराज से आईपी रामबृज के निर्देशन में प्रबुद्ध फाउंडेशन की प्रस्तुति “बेटी” नाटक का चयन चयन कमेटी के द्वारा किया गया है।