कैसरगंज, बहराइच। ठा.हुकुम सिंह इंटर कालेज कैसरगंज में स्वामी विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के लखनऊ नगर प्रमुख भानु प्रताप सिंह के निर्देशन में कैसरगंज के संयोजक शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता विनय प्रकाश सिंह के संयोजन में विगत विश्व बंधुत्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित अभिभाषण प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिसर में प्रमाण पत्र व उपहार वितरित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक विश्वपाल सिंह एवं प्रधानाचार्य ज्ञानचंद कनौजिया ने प्रतिभागी विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र, उपहार देते हुए बधाई व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी द्वारा भाषण प्रतियोगिता में समीक्षा पैनल द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं में छात्रा मरियम सिद्दीकी व छात्र नागेंद्र शर्मा को प्रथम व प्रशांत सरोज को द्वितीय स्थान एवं छात्रा स्नेहा जयसवाल को तृतीय स्थान पर पुरस्कार के लिए चयनित करने के उपरांत प्रमाण पत्र व उपहार (स्वामी विवेकानंद सीरीज की पाठ्य पुस्तकें) देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी द्वारा कार्यक्रम संयोजक विनय प्रकाश सिंह को प्रमाण पत्र एवं प्रधानाचार्य ज्ञानचंद कनौजिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post