बहराइच। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी द्वारा थाना पयागपुर व चैकी मल्लावा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या, बलवा से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया। उक्त अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव के लिए निर्देशित किया गया। जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत अंकन करने तथा समस्या का निस्तारण करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में फरियादियों से निरन्तर फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में अद्यावधिक करने के लिए निर्देशित किया गया एवं स्वयं प्रभारी निरीक्षक को फीडबैक लेने के लिए निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए महिला पुलिसकर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए दिशा निर्देश दिये गये। आईजीआरएस के मध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के लिए दिशा निर्देश दिये गये। बीट पुलिसिंग प्रणाली के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया गया तथा बीट पुलिसकर्मियों की समीक्षा की गयी और समय से बीट सूचना अंकित कराने के लिए निर्देशित किया गया। मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से सम्बन्धित उपकरणों की साफ सफाई करा कर रखने के लिए निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके। लावारिश वाहन, माल की सूची बनाकर नीलामी की प्रक्रिया नियमानुसार अतिशीघ्र कराने के लिए निर्देशित किया गया। सभी पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार वर्दी धारण करने तथा टर्नआउट उच्च कोटि का रखने के लिए निर्देशित किया गया। थाने पर नियुक्त महिला आरक्षियों से सीसीटीएनएस पर अधिक से अधिक कार्य कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर एवं थाना कार्यालय के साफ-सफाई की प्रशंसा करते हुए साफ-सफाई सदैव उच्चकोटि का बनाये रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया, तथा क्षेत्रो में प्रभावी गश्त बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post