ग्रामीणों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी

सोनभद्र। इसरा संस्थान, नई दिल्ली एंव युवा भारत ट्रस्ट के द्वारा सदर ब्लॉक के सेंधुरी ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर ग्रामीणों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं को बताया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन एंव पारिवारिक योजना के लाभ के बारे में ग्रामीणों को बताया। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि यदि योजनाओ का लाभ ग्रामीणों नही मिल पा रहा है वो उनके कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाए और योजनाओ से कोई भी वंचित ना रह पाए। उपजिलाधिकारी ने युवा भारत द्वारा किये जा रहे रचनात्मक एंव जनहित के कार्यों की सराहना की।वहीं कार्यक्रम आयोजक युवा भारत ट्रस्ट के डिस्ट्रिक्ट क्वार्डिनेटर चन्द्रभान गुप्ता ने बताया कि सरकारी योजनाओं के शिविर में इसरा संस्थान एंव युवा भारत के द्वारा बीस ग्रामीणों का निशुल्क पैन कार्ड बनाया गया, वहीं तीस ग्रामीणों का पीवीसी आधार कार्ड आवेदन किया गया। दस ग्रामीणों का आधार कार्ड संसोधन किया गया। युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सरकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित ना रहे इसलिए हम गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे और अपनी स्थानीय टीम के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओ का लाभ दिलवाएंगे। योजना संचालक सन्तपति मिश्रा, इमरान अंसारी एंव ओम प्रकाश पटेल ने कहा कि इसरा संगठन के महाप्रबंधक अभिषेक अग्रवाल ने डिजिटल प्लेटफार्म पर हमें जागरूक कर रहे है। जिससे हम ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर सके और ऑनलाइन ठगी से बचाये। उन्होंने कहा कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ऑनलाइन पेमेंट के बारे में नही जानते जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कैश में लेन-देन करते हैं जिससे उनके बैंक का ट्रांजक्शन नही हो पाता इस कारण उन्हें बैंक भी लोन नही दे पाता। इसलिए हम गांवो को डिजिटल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी भी देश को डिजिटल प्लेटफार्म पर ले जाने के लिए प्रयासरत है। बस हमे जरूरत है कि हम उनके प्रयास को आगे ले जाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कन्हैया ने की। उक्त अवसर पर परमेश्वर मिश्रा, अजय वर्मा, सुरेन्द्रनाथ, प्रदीप, अवधेश मिश्रा, राहुल, अनिल मौर्या, शमशाद, कैलाश, कुसुम, देवेंद्र नाथ आदि मौजूद रहे।