बीजपुर,सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद नें आईटीआई नकटू में 15 दिवसीय व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आशादीप फ़ाउंडेशन के सहयोग से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) एके चट्टोपाध्याय ने अन्य सहतिथियों के साथ मिलकर किया। कार्यक्रम 03 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक चलेगा। जिसमे आईटीआई नकटू के 40 छत्रों एवं छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक उपस्थित सुश्री ज्योत्सना गुप्ता ने बताया किया कि आज के समय में सफल होने के लिए सॉफ्ट स्किल होना कितना जरूरी है। उन्होने ये भी कहा कि इन 15 दिनों में विभिन्न गतिविधियों द्वारा इस कार्यशाला को सफल बनाने का प्रयास करेंगी जिससे प्रशिक्षण प्रपट कर रहे प्रशिक्षुओं को अधिक से अधिक लाभ हो। कार्यक्रम के दौरान श्री चट्टोपाध्याय ने बताया कि कैसे ये ट्रेनिंग आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और आपको भविष्य के लिए तैयार करेगा। कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाप्रबंधक (ओ एंड एम) पंकज मेदिरत्ता ने आज के दिन-प्रतिदिन के जीवन में इस विषय की प्रासंगिकता और आवश्यकता के बारे में अपने विचार साझा किए और यह भी बताया कि छात्रों की रोजगार क्षमता को बढ़ाने में ये कैसे मदद करेगा। अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जाकिर खान ने बताया कि कैसे शिक्षा हमारी प्राथमिकता है और नैगम सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित ये प्रशिक्षण कैसे उन्हे सर्वाेत्तम अवसर प्रदान करेगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post