कुत्ता के काटने से जिला अस्पताल में उपचार दौरान किसान की मौत

बांदा। तकरीबन एक सप्ताह पूर्व कुत्ते के काट लेने के बाद किसान की हालत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां पर उपचार के दौरान रविवार की दोपहर उसकी मौत हो गई। किसान की मौत हो जाने से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक खेती-किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।बदौसा थाना क्षेत्र के तुर्रा गांव निवासी इंद्रेश (40) पुत्र जगदीश को तकरीबन एक सप्ताह पूर्व खेत में कुत्ते ने काट लिया था। इससे किसान जख्मी हो गया था। घरेलू उपचार करने के बाद किसान की हालत बिगड़ी तो उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार की दोपहर किसान ने दम तोड़ दिया। किसान की मौत हो जाने की खबर परिवार के लोगों को मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रोते-बिलखते परिजन शव लेकर घर चले गए। मृतक के छोटे भाई विनोद ने बताया कि कुत्ता काट लेने से उसके भाई की मौत हुई है। मृतक के नाम दो बिस्वा खेतिहर जमीन है और वह बटाई में खेत लेकर किसानी का काम करता था। मृतक के सात पुत्रियां और तीन पुत्र हैं।