देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के आधार बनाने में पिछड़े ब्लाकों की बैठक की गयी। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि विकास खण्ड रामपुरकारखाना, सलेमपुर, लार, तरकुलवा भाटपाररानी, भटनी, बरहज, नगर देवरिया में आधार नामांकन 90 प्रतिशत से कम है। संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आधार कार्ड बनवाने हेतु सेवित डाकघर अधीक्षक, लीड बैंक मैनेजर एवं प्रबंधक, बी०एस०एन०एल० से सम्पर्क कर सभी बच्चों का आधार नामांकन एक सप्ताह के अन्दर 95 प्रतिशत से अधिक कराना सुनिश्चित करें तथा प्रतिदिन होने वाले नामांकन की सूचना जनपद स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत की जाए। जिन विकास खण्डों में आधार नामांकन 95 प्रतिशत से अधिक है वे यथाशीघ्र उपरोक्त विभागों से समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत आधार नामांकन कराना सुनिश्चित करें तथा इसकी सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करायें बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी लार, खंड शिक्षा अधिकारी भटनी, खण्ड शिक्षा अधिकारी तरकुलवा , खण्ड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी भागलपुर/ बरहज आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post