विश्वकर्मा धर्मशाला में हुई मासिक बैठक

सोनभद्र। विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यकारिणी की मासिक बैठक प्रत्येक माह के प्रथम रविवार विश्वकर्मा दिवस के क्रम में रविवार को अपराह्न 01ः00 बजे से मुख्य कार्यालय आदि देव विश्वकर्मा धर्मशाला विश्वकर्मा नगर रावर्ट्सगंज में आहूत की गई। इसके पूर्व वीकेएम कुंज कम्हारी रावर्ट्सगंज में ट्रस्ट के सानिध्य में आदि देव विश्वकर्मा भगवान के पूजन के उपरांत वीकेएम क्लासेज कोचिंग सेंटर का अध्यक्ष सुदामा विश्वकर्मा जी द्वारा फीता काटकर शुभ उद्घाटन किया गया। ट्रस्ट के महासचिव विश्वकर्मा वीके शर्मा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उच्च कोटि की शिक्षा ग्रहण कराए जाने तथा समाज के निर्धन छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात ट्रस्ट की मासिक बैठक की कार्यवाही आदि देव विश्वकर्मा भगवान के पूजन के साथ प्रारंभ हुई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। सर्वप्रथम ट्रस्ट के संगठन सचिव राजेश विश्वकर्मा को अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा का जनपद अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा माल्यार्पण कर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। इसी क्रम में ट्रस्ट का वार्षिक समारोह विश्वकर्मा अवतरण दिवस,2023 आगामी 3 फरवरी,2023 को समारोह पूर्वक, सोल्लास भव्य रुप से मनाए जाने की रूपरेखा पर सहमति बनी। अध्यक्षता सुदामा विश्वकर्मा तथा संचालन विश्वकर्मा वी के शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ0दिनेश विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, शुद्धू प्रसाद विश्वकर्मा, शंभू नाथ विश्वकर्मा, तेज धारी विश्वकर्मा, सुनील शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, अंगद विश्वकर्मा, नंदकिशोर विश्वकर्मा, जय विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, बबुन्दर प्रसाद विश्वकर्मा, उमाशंकर विश्वकर्मा, राम नरेश विश्वकर्मा, नारायण विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार, शिव प्रकाश विश्वकर्मा, जवाहर लाल विश्वकर्मा, विमलेश विश्वकर्मा, विश्वकर्मा गुलाबचंद, विनय विश्वकर्मा, गुलाब विश्वकर्मा आदि विश्वकर्मा बंधुओं की उपस्थिति रही।