नेशनल गेम्स में विशिष्ट सम्मान से नवाजे गए रविकांत

फतेहपुर। गुजरात में आयोजित 36 वीं नेशनल गेम्स नेशनल गेम्स ऑर्गेनाइजिंग कमेटी एवं खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, भारतीय खेल प्राधिकरण के सचिव रोहित भारद्वाज भारतीय खो-खो संघ के महासचिव एमएस त्यागी के साथ लक्ष्मण अवॉर्डी रविकांत मिश्रा को मैच के शुभारंभ में मंच साझा करते हुए तकनीकी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु सौभाग्य प्राप्त हुआ। तत्पश्चात रविकांत मिश्रा को स्टेडियम के मैदान पर विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया। लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा लगातार जिले का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि नेशनल गेम्स देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिता होती है। जिसमें चार वर्ष के अंतराल में एक बार नेशनल गेम्स आयोजित होते हैं। इस बार भारत सरकार ने गुजरात सरकार को नेशनल गेम्स कराए जाने की जिम्मेदारी दी है। जिसमें फतेहपुर जनपद से वह स्वयं ऑफिशियल के रूप में प्रतिभाग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश से कुल तीन ऑफिशियल चुने गए हैं। जिसमें उनके अलावा नवनीत कुमार व राधेश्याम यादव हैं। नेशनल गेम्स का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन के डीडी स्पोट्र्स चैनल पर हो रहा है।