सोनभद्र। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के लोगों ने नगर में गंदा बदबूदार दूषित पेयजल आपूर्ति किए जाने के विरोध में पानी का नमूना बोतल में लेकर नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही तत्काल शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराए जाने की मांग की। ज्ञापन पत्र में मांग की गई के नगर के विभिन्न मोहल्लों में लगातार गंदा कीचड़ युक्त बदबूदार दूषित पानी आपूर्ति की जा रही है जिससे नगर के आम लोगों में डायरिया मलेरिया पीलिया और विभिन्न तरीके की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं जिससे नगरवासी काफी परेशान है उक्त का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा आपूर्ति किए जा रहे पानी का नमूना लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता नगर पालिका दफ्तर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने तत्काल पेयजल आपूर्ति ठीक किए जाने का आश्वासन दिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अधिकारी से दो टूक कहा कि अगर 3 दिन के भीतर पेयजल के लिए शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं की जाती है तो पार्टी के कार्यकर्ता नगर पालिका परिषद के विरोध में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ज्ञापन देने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद जिला उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र पासवान शहर उपाध्यक्ष इंजीनियर शिव प्रसाद यादव जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा, शहर महासचिव शंकरलाल भारती,वार्ड नंबर 13 के वार्ड अध्यक्ष आजम खान, सरफराज अहमद, नगर पालिका के सभासद गप्पू जायसवाल आदि लोग शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post