बाँदा/तिंदवारी।सेवा पखवाड़ा अंतर्गत जल संचय-जीवन संचय को लेकर नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा तिंदवारी विकास खंड कार्यालय सभागार में आयोजित जल संरक्षण गोष्ठी में जल सुरक्षा की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।हम सबने अब है ठाना, पानी की हर बूंद बचाना के संकल्प के साथ सेवा पखवाडा अंतर्गत बृहस्पतिवार को तेंदुआ के विकास खंड कार्यालय सभागार में आयोजित जल संरक्षण गोष्ठी में भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन ने जल संरक्षण की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमें वर्षा जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण करने में ध्यान देना होगा। इसके लिए उपयोग हुए पानी का निकास नालियों या सोख्ते गड्ढे का उपयोग बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि फसल के लिए कम पानी लागत के बीजों का प्रयोग लाभदायक है। तालाबों को गंदा न करने तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने का आग्रह किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि जीवन की उत्पत्ति जल के बिना संभव नहीं है। बढ़ती हुई जनसंख्या एवं औद्योगिकरण व कृषि खाद्यान्नों की पूर्ति हेतु जल की मांग बढ़ रही है, जिसके लिए दैनिक कार्यों में जल का उपयोग, सिंचाई व अन्य कार्यों के लिए मानव भूजल का दोहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि गिरते हुए भूजल स्तर को बनाए रखने हेतु जल को संरक्षित करना अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि विकास खंड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने वर्षा जल संचयन, कुओं का पुनरुद्धार, बांध द्वारा जल संरक्षण, सिंचाई जल संचयन, तालाब व पोखर का जीर्णोद्धार, सोख्ता पिट निर्माण पर विस्तार से बताते हुए जल सुरक्षा की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि गांव के लोग मेड़ पर पेड़, पेड़ पर मेड़ का अनुपालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। गोष्ठी का संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री प्रीतम गुप्ता राजा द्वारा किया गया।इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी, भाजपा नेता रमेशचंद्र पांडेय, मंडल अध्यक्ष देवा त्रिपाठी एवं अमित निगम, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, भिडौरा प्रधान प्रतिनिधि शिवनायक सिंह परिहार, सिंघौली प्रधान अरुण कुमार शुक्ला, खपटिहा कला प्रधान मैंना देवी, बिछवाही प्रधान प्रतिनिधि जगपत सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post