फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी की बैठक में संगठन मजबूती के साथ-साथ एकजुटता पर जोर दिया गया। राज्यसभा सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना के लिए बसपा सरकार लाना जरूरी है। इसलिए सभी लोग एकजुट हो जाएं और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। बैठक के बाद भाजपा व सपा छोड़कर लगभग दो दर्जन लोगों ने पार्टी का दामन थाम लिया। गुरूवार को बसपा की जिला स्तरीय बैठक शहर के एक लान में जिलाध्यक्ष संदीप जडेजा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने शिरकत की। उन्होने कहा कि भारत में असमानता व सर्व समाज के साथ जो शोषण हो रहा है उसकी रोकथाम के लिए बहन मायावती के हाथों में कमान देनी होगी। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाकर पार्टी की विचारधारा से लोगों को जोड़ना होगा। विशिष्ट अतिथि अमरेंद्र बहादुर भारती ने कहा कि आज पूरा देश बहन जी की ओर आशा भरी निगाह से देख रहा है। वह बसपा के शासनकाल को याद कर रहा है। पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सपा व भाजपा छोड़कर आए लगभग दो दर्जन लोगों को मुख्य अतिथि ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई। तत्पश्चात सभी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश अंबेडकर ने किया। इस मौके पर डा. जगन्नाथ पाल, राजू गौतम, पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम, पूर्व विधायक आदित्य पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज पासी, वकील अहमद, मिथलेश गौतम, अय्यूब अहमद, अनवारूल हक, सिपाही लाल यादव, पीके गौतम, मो. आसिफ एडवोकेट, वीर प्रकाश लोधी, अनवार उल्ला खां, कासिम अली, धीरज बाल्मीकि, गाजी अब्दुल रहमान गनी, सूरिज पाल गौतम, धर्मेंद्र सिंह, जुबैर खां, विष्णु पाल, इरशाद सिद्दीकी भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post