अल्जाइमर्स डे पर वृद्ध आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

बाँदा।अल्जाइमर्स डे पर जिला चिकित्सालय पुरुष मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा वृद्ध आश्रम में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने वृद्धों का मानसिक व शारीरिक उपचार किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेडिकल डॉ0 अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया,कि अल्जाइमर रोग  मानसिक विकार है,जिसके कारण व्यक्तियों की याददाश्त कमजोर हो जाती है,वस्तुएं पहचानने में दिक्कत होती है मूड और पर्सनालिटी में बदलाव आता है।इसके लिए वृद्धों को अपने खानपान में बदलाव व सुबह जरूर  टहलना  चाहिए।मॉनिटरिंग एंड इवेलुएशन ऑफीसर नरेन्द्र मिश्रा ने बताया अल्जाइमर रोग 40 साल के ऊपर किसी भी व्यक्ति को हो सकता है उसके लिए जरूरी है कि प्रातः उठकर अनुलोम विलोम,कपालभाति की भ्रामरी प्राणायाम की क्रियाएं करें,मन में नकारात्मक विचार ना रखें।मानसिक रोगियों को मनोरोग चिकित्सक डॉ0 हर दयाल ने उपचारित किया व सभी को डिमेंशिया एवं अल्जाइमर से बचने के तरीके बताएं,उन्होंने बताया कि डिमेंशिया के कारण एकाग्रता में कमी सोचने समझने में मुश्किल प्रतीत होना है।शिविर में सामान्य मरीजों को डॉ0 आरिफ अंसारी तथा रितेश कुमार अग्रवाल ने उपचारित किया। सभी का पंजीकरण असिस्टेंट अनुपम त्रिपाठी ने किया।शिविर मे आई पूरी टीम का वृद्धाश्रम के मैनेजर श्याम किशोर त्रिवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।