योगी के बुलडोज़र व हंटर से माफिया हुए धराशाई: नानकदीन

फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में लखनऊ के सहकारिता भवन में आयोजित होने वाले सामूहिक कार्यक्रम को सफल बनाने व पिछले दिनों भुर्जी समाज की बेटियों के साथ जनपद में हुई घटनाओं के पीड़ित परिवार से मिलने के लिये तीन दिवसीय जनपद प्रवास पर आए पूर्व राज्यमंत्री व भुर्जी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री नानकदीन भुर्जी ने पत्रकारो से बातचीत के दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों का जमकर बखान किया। उन्होने जनपद की घटनाओं पर अफसरों पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की बात कही। वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी व उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमलावर दिखाई दिये।मंगलवार को तीन दिवसीय प्रवास पर जनपद पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री व भुर्जी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री नानकदीन भुर्जी ने सर्किट हॉउस में पत्रकारो से बातचीत के दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर जमकर तारीफ की। उन्होंने हथगांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में भुर्जी समाज की तीन वर्षीय बालिका के साथ हुई घटना के आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त करने के साथ ही बताया कि पीड़ित परिवार के पिता को धमकियां दी जा रही हैं। जिस पर कार्रवाई लिये अफसरों को निर्देशित करने व परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बढ़ाने के लिये जा रहे है। एक अन्य घटना शहर के अबूनगर में युवती की चकुओ से हत्या किए जाने के मामले में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिये सीएम कोष से मदद दिलाये जाने व पीड़ित परिवार से मिलने की बात कही। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लखनऊ में 25 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग प्रतिभाग करेंगे। केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों एवं योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि सरकार सभी वर्गों एवं सभी समाज के लिये कार्य कर रही है। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार के हंटर व जेसीबी के आगे बड़े बड़े माफिया धराशाई हो गये हैं। प्रदेश के माफिया राज का अंत हो गया है। जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी के साथ है। उन्होने मुख्य विपक्षी दल समाजवादी व पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उसे गुंडों माफियाओं व आतंकियो को संरक्षण देने व तुष्टिकरण की राजनीति करने वाला बताया। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी एक परिवार की पार्टी है। जनता से लूटा गया पैसा एक परिवार के पास है। रिवर फ्रंट, लैपटॉप के नाम पर घोटाला किया गया है। जिसकी जांच के बाद पूर्व सीएम को जेल भेज देना चाहिये। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों के लिये लगातार विकास कार्यों के लिये काम कर रही है। जनता 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार पीएम बनाने का काम करेगी।