छात्राओं को मिले स्मार्ट फोन, खिल उठे चेहरे

फतेहपुर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बुधवार को शहर के शान्तीनगर स्थित निवेदिता सिंह गल्र्स पीजी कालेज व राजकीय महिला महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों ने छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित करते हुए कहा कि स्मार्ट फोन विविध ज्ञान का श्रोत व उपयोगी ज्ञानार्जन का साधन है। स्मार्ट फोन हाथों में पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने प्रदेश सरकार के कार्यों की भूरि-भूरि सराहना की। डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन अर्चन व अतिथियों के स्वागत से हुई। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने हिस्सा लिया। उन्होने विद्यालय की 210 छात्राओं को स्मार्ट फोन दिए। तत्पश्चात संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को प्रदेश भर में स्मार्ट फोन वितरण किया जा रहा है जो सराहनीय है। वर्तमान परिवेश में स्मार्टफोन जीवन का एक उपयोगी और अभिन्न अंग बन गया है। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि आधुनिक शिक्षा पद्धति के लिए स्मार्ट फोन आवश्यक है। स्मार्टफोन के माध्यम से नई नकनीकी शिक्षा का ज्ञान होता है और विद्यार्थी देश विदेश की जानकारी को घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है। प्राचार्य डॉ. अपर्णा मिश्रा ने कहा कि ग्रामीणांचल की छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही परेशानी अब दूर हो जाएगी। स्मार्टफोन वितरण कमेटी के प्रभारी डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्मार्टफोन मिलने से छात्राएं खुश नजर आई। संचालन नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 सरिता गुप्ता, प्रो0 गुलशन सक्सेना, प्रो0 मीरा पाल, प्रो0 शकुंतला, प्रो0 लक्ष्मीना भारती, विदेह वर्मा, शरद चंद्र राय, डॉ0 उत्तम कुमार शुक्ल, डॉ0 रेखा वर्मा, डॉ0 अजय, डॉ0 चारू मिश्रा, बसंत कुमार मौर्य, रमेश सिंह, डॉ0 चंद्र भूषण सिंह, जिया तस्नीम, राजकुमार, अनुष्का छौंकर एवं समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे। उधर शहर के शांतीनगर स्थित निवेदिता सिंह गल्र्स पीजी कालेज में स्मार्ट फोन वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने हिस्सा लिया। अतिथियों ने लाभार्थी छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया। स्मार्ट फोन हाथों में पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। अतिथियों ने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर विस्तार से रोशनी डालते हुए स्मार्ट फोन के लाभ गिनाएं। इस मौके पर प्राचार्या डा. अपर्णा श्रीवास्तव, उप प्राचार्य अनुज कुमार मिश्र, डा. लाल धर्मेंद्र सिंह, प्रकाश नारायण, नितेश सिंह, अनुभव द्विवेदी, डा. नीरज त्रिपाठी, मनीष द्विवेदी, रचना पाल, सोनम अग्निहोत्री, स्तुति श्रीवास्तव, नूपुर सिंह भी मौजूद रहीं।