कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी के नेतृत्व में ग्राम देवखरपुर, अचाकापुर एवं नौगिरा के कई किसानों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सिराथू ब्लॉक का घेराव किया देवखरपुर और बसोहनी गांव में अधूरे पड़े निर्माणाधीन गौशालाओं का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराकर उन्हें चालू कराए जाने की मांग की। इस दौरान सिराथू खंड विकास अधिकारी भावेश शुक्ला को जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने ज्ञापन सौंपा। सौपे गए ज्ञापन में ग्राम देवखरपुर एवं ग्राम बसोहनी के अधूरे पड़े गौशालाओं को जल्द चालू कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन स्वीकार कर बी डी ओ सिराथू ने समुचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।इस अवसर पर लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि जब तक वीरान अधूरे पड़े निर्माणाधीन गौशालाओं का निर्माण कार्य पूरा कराकर उन्हें चालू नहीं कराया जाता, किसानों के हित में मेरा संघर्ष जारी रहेगा। आगे कहा कि इसी तरह ग्राम कलुआपुर एवं ग्राम अनेठा की गौशालाओं का भी कई माह से निर्माण कार्य रुका हुआ था। मेरे कई माह के लगातार प्रयास से ग्राम कलुआपुर एवं अनेठा ग्राम की गौशालाओं का निर्माण कार्य जिला प्रशासन द्वारा पूरा कराया गया और आज की तारीख में उक्त दोनों गौशालाएं संचालित हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम देवखरपुर एवं ग्राम बसोहनी की गौशालाओं का निर्माण कार्य विगत कई माह से ठप्प है। मेरा एक माह से लगातार प्रयास चल रहा है कि इन वीरान और अधूरे बने पड़े निर्माणाधीन गौशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो और ये गौशालाएं संचालित हों ताकि आवारा पशुओं से किसानों की फसलों का बचाव हो सके। इस मौके पर सुरजीत वर्मा, रामबली सरोज, संजय चौधरी, पराने सरोज, जगपत सरोज, आकाश यादव, राजवंत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो…285