मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में प्रशांत महासागर के तट पर सोमवार देर रात 7.5 तीव्रता का भूकंप आया। दो विनाशकारी भूकंपों की बरसी पर एक और शक्तिशाली भूकंप ने लोगों को बहुत ज्यादा डरा दिया है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, यह भूकंप स्थानीय समय के अनुसार, दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर आया। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, कई इमारतों को नुकसान पहुंचा और बड़े इलाके की बिजली गुल हो गई। मेक्सिको में 1985 और 2017 में भी इसी दिन यानी 19 सितंबर) भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 19 सितंबर 1985 में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 8 मापी गई थी। इस भूकंप से कम से कम 5000 लोगों की जान गई थी। 19 सितंबर 2017 को आए भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई थी और इसमें 370 लोगों की मौत हुई थी। मैक्सिको की सरकार ने बताया कि प्रशांत महासागर के किनारे बसे मंजानिलो में एक डिपार्टमेंटल स्टोर की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने पश्चिमी राज्य मिचोआकन में भूकंप के केंद्र के पास कई अस्पतालों को भी नुकसान पहुंचने की सूचना दी। सरकार ने कहा कि एक अस्पताल में कांच गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया। दोपहर 1 बजे के तुरंत बाद 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि इसका केंद्र पश्चिमी तट के पास और कोलिमा राज्य के साथ मिचोआकन सीमा के करीब था। भूकंप का केंद्र बाकी के अपेक्षा में काफी उथला था। इसकी गहराई केवल 15 किमी थी, जिससे इसका प्रभाव काफी उभर कर सामने आया।यूएस पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने मैक्सिको के तट के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लहरें ज्वार के स्तर से 1 से 3 मीटर (3 से 9 फीट) ऊपर तक पहुंच सकती हैं। मैक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शीनबाम ने कहा कि राजधानी में भूकंप के बाद किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। नेशनल ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी ऑफ मैक्सिको (यूएनएएम) ने कहा कि एक ही दिन में तीन प्रमुख भूकंपों के लिए कोई वैज्ञानिक स्पष्टीकरण नहीं है। यह सिर्फ शुद्ध संयोग है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post