मुक्त विश्वविद्यालय ने उपाधि वितरण शिविर लगा कर बांटी डिग्री

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में मंगलवार को उपाधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षार्थियों को डिग्रियां प्रदान की। आज दिनभर प्रदेश के कोने-कोने से डिग्री के लिए छात्र छात्राओं की आवाजाही लगी रही। भीड़ बढ़ने पर छात्रों को पंक्तिबद्ध करके डिग्री वितरित की गई। परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 16वें  दीक्षांत समारोह में जिन छात्र-छात्राओं ने डिग्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, आज उनको विश्वविद्यालय में डिग्री वितरित की गई। उन्होंने बताया कि त्वरित डिग्री वितरण के लिए विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर 1 से 11 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन के लिए पैनल खोला था। जिसमें 507 शिक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिनमें सबसे अधिक बीएड के 191 रजिस्ट्रेशन हुए। डिग्री वितरण के लिए 20 सितंबर का दिन निर्धारित किया गया था। आज सुबह से ही डिग्री लेने के लिए दूर-दूर से आए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय परिसर में इकट्ठा होने लगे। आज शाम तक 174 छात्रों को डिग्री वितरित की गयी। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि शीघ्र ही अन्य सभी क्षेत्रीय केंद्रों के माध्यम से भी शिविर लगाकर डिग्री का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।प्रारंभ में डिग्री वितरण शिविर का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कई छात्र छात्राओं को अपने हाथ से डिग्री प्रदान की। कुलपति प्रोफेसर सिंह से डिग्री प्राप्त करते ही छात्र-छात्रा प्रफुल्लित हो उठे। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को साधुवाद देते हुए कहा कि वह सभी इस विश्वविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर हैं। वे जीवन में ख्याति प्राप्त करेंगे तो इस मुक्त विश्वविद्यालय का नाम रोशन होगा। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से पुरा छात्र संगठन में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक श्री डी पी सिंह ने कुलपति प्रोफेसर सिंह का आभार व्यक्त किया।