चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता व अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली की उपस्थिति में सोमवार को पुलिस लाइन्स सभागार कक्ष में अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल एवं उधोग व्यापार मंडल उद्यमियों सर्राफा व्यवसाईयों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया एवं समस्याओं के निदान का एसपी ने भरोसा दिया है । एसपी सभी व्यापारी बंधुओं से सिक्योरिटी कैमरा लगवाने के लिए आग्रह किया तथा किसी भी परेशानी होती है तो तत्काल इसकी सूचना नजदीकी पुलिस को दे वही व्यापारी बन्धुओं को पुलिस की तरफ से सुरक्षा का माहौल प्रदान करने का पूरा विश्वास दिलाया गया तथा यह भी कहा गया कि कोई भी किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत पुलिस से बता सकता है जिसका गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाएगा। इस बाबत पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह पुलिस लोगों के लिए अपना कार्य करती है उसी तरह व्यापारी भी देश की अर्थव्यवस्था में एक सिपाही की भांति कार्य करते हैं कई जगह व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है अगर कोई व्यापारी अपनी समस्या लेकर पुलिस के पास जाए उसको सम्मान पूर्वक उसके साथ न्याय हो इस मौके पर अर्चना देवी महिला जिलाध्यक्ष, मंजू जायसवाल,शिला देवी,शिला गुप्ता,आभा चौरसिया,बबलू सोनी ,महेन्द्र गुप्ता ,रघुवर शर्मा ,क्यामुद्दीन राईन,लक्ष्मीकांत अग्रहरि,हरजीत सिंह,अंकित जायसवाल,मनोज गुप्ता ,अमित अग्रहरि डाली,धीरज गुप्ता उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post